अब क्या नाम दू उनको
अब क्या दाम दू उनको
उनसे ही शुरू ये फखत दुनिया मेरी,
होती उनपे ही खत्म
अब और क्या अंजाम दू उनको।
@ThePoetryHouse
अब क्या नाम दू उनको
अब क्या दाम दू उनको
उनसे ही शुरू ये फखत दुनिया मेरी,
होती उनपे ही खत्म
अब और क्या अंजाम दू उनको।
@ThePoetryHouse
जुर्म अगर मेरे हैं
तो हर इल्ज़ाम भी आये मेरे हिस्से
तुम वक्त को भी इतना मजबूर कर दो
कि दाग भी आये तुम्हारे दामन
इससे पहले
तुम मेरी बेबफाई मशहूर कर दो
और जला दो मिरे हर तोहफे को तुम
जो आह भी ना सुन सकूँ मैं खुद की
मुझे भी मुझसे इतना दूर कर दो।
@ThePoetryHouse

बेचारे फूल भी देखो
कितने फूल बन रहे हैं।
ज्ञानी हो या अज्ञानी
शाही हो या अपराधी
गूँथ मालाओं में सबके
गले का हार बन रहे हैं।
वे जान हैं वे जुबान हैं
पर उनका भी तो
अपना स्वाभिमान है
कुछ कह नहीं सकते
कुछ कर नहीं सकते
है क्रोध की लालिमा
कण कण में भर गई पर
अपने ग़ुस्से का इजहार
बस मुरझाकर कर रहे हैं।
बेचारे फूल भी देखो
कितने फूल बन रहे हैं।
ये चलते फिरते माटी के पुतले
जो कुदरत से जंग का
आहवान कर रहे हैं
ये घोर कलयुग का प्रतीक है
गुँथी मालाओं की महफ़िल में
चर्चा ये फूल सारे
सरे – आम कर रहे हैं।
@ThePoetryHouse

जलाकर मुझको
वो चैन से ना सोये होंगे
कि मेरे चाहने बाले
लिपटकर मेरी खाक से
वो रोये होंगे।
जिन आँखों को नागवार थी
मेरी धुँधली सी सूरत
मातम में मेरे वो भी आये होंगे
और देखना ये कितना
दिलचस्प रहा होगा
की छिपाकर मुस्कान वो मन की
आँसू बहाए होंगे।
पढ़े होंगे कुछ अफसाने मेरी जिंदगी के
कुछ मिसरे मेरी तारीफ में भी गाए होंगे।
@ThePoetryHouse
राजा छठा हुआ तमाशेबाज है,अपनी प्रजा के मनोविज्ञान से अवगत है राजा जनता है कि अमीर गरीब ज्ञानी अज्ञानी कोई हों सब तमाशा घुस के देखते हैं।तमाशे बाजी से एक बार प्रजा के सम्मोहित होते ही राजा और प्रजा में टयूनिंग गजब की बन जाती है।राजा अगर सिर पीटने को भी बोले तो प्रजा ताली पीटने लगती है।राजा भी ठहरा गजब तमाशबीन उसने सुशासन के लिए तमाशाई शैली अपनायी।लोगों ने साफ पानी के लिए आवाज़ उठाई राजा ने बहती नदी पर हवाई जहाज तेरा दिया।बस्ती में आग लग गयी राजा ने आग में लगे गोल चक्कर से आर पार कूदना शुरू के दिया।प्रजा से महंगाई पर ध्यान देने को बोला राजा गुफा में ध्यान लगा कर बैठ गया।प्रजा ने स्कूल अस्पताल की मांग उठाई राजा ने पड़ोसी देश के आक्रमण का भय दिखाकर खाली बोतल में रख रख कर रॉकेट छोड़ने शुरू कर दिए।प्रजा काम की बात पूछती राजा मन की बात करने लगता।पर राजा जनता है तमाशा की अपनी खामी और खूबी दोनों हैं।
खूबी ये कि तमाशे के खेल में प्रजा मूल मुद्दा भूल जाती है।और खामी ये की हर बार नया दिखाना पड़ता हैं।
आजकल मिरे हिस्से
तुम्हारी कमीं सी क्यूँ है।
हर किस्से में आहट
तुम्हारी दबी सी क्यूँ है
रहते आस पास ही
पर बोलते कुछ नहीं
अब तुम भी बताओ
चेहरे पे ये तुम्हारे
इतनी नमीं सी क्यूँ है।
आजकल मिरे हिस्से
तुम्हारी कमीं सी क्यूँ है।
रूह में रूह बसती है
जिस्म में भी अंश तुम्हारा
जो तुम हो ख़ामोश इतने
तो मिरा बेहोश रहना लाज़मी
पर तुम बताओ धड़कनें तुम्हारी
इतनी थमी सी क्यूँ हैं।
रहते आस पास ही
पर बोलते कुछ नहीं
अब तुम भी बताओ
चेहरे पे ये तुम्हारे
इतनी नमीं सी क्यूँ है।
@The

PoetryHouse
सूखे तनों को मिल गयीं कोपलें
प्रतीक्षा अब भी जारी है
और खिल गए सब मौसमी फूल भी
प्रतीक्षा अब भी जारी है
सावन खड़ा रुख्सत होने को
प्रतीक्षा अब भी जारी है
कि कब आओगे लौटकर
ये चहकती कोयल
ये फूलों की कलियाँ कोमल
ये सरसराती हवाओं की महक
इतंजार में इक तुम्हारे
अधूरी फिजायें अब्तर सारी हैं,
इल्म दो या इल्जाम दो
इस बार हर बारी तुम्हारी है।@ThePoetryHouse
फ़ासला तुम्हारे
और मेरे दरम्यां
महज कुछ लफ्जों का है।
कुछ कविताएं हैं
जो सींचें हैं
एहसास तुम्हारा
और काफिला मेरे शब्दों का है।
@ThePoetryHouse

इक भोर देखा था
चेहरे पर कुछ काली
घटाओं के पहरे
और होंठों पर चमकता
इक काला तिल
खुदा ने भी जमीं की आराईश में
ये फूल क्या लाजबाव खिलाया है।
फ़िर नौबत मुलाकात की आती भी कैसे
खाबों में ही उस शख़्स को रब नें
वे-हिसाब मिलाया है।
सिलसिला बातों का जारी है कुछ इस तरह
एहसास उसकी ख़ामोश आँख़ों का
मैंने अपने लफ़्ज़ों में पाया है।
एक किस्से का किस्सा होना भी
मुकम्मल हो गया जो इक रोज
ख़्वाब में ही उसे सुनाया है।
अब ख़्वाहिशें जागीं हैं
तो ख़्वाहिश ये भी बाकी है
एक कोरा खत मिले उसका
और दिल की स्याही से लिखा हो
सुनो!मैंने तुम्हें अपनाया है।
खुदा ने भी जमीं की आराईस में
ये फूल क्या लाजबाव खिलाया है।
@ThePoetryHouse
इक भोर देखा था
चेहरे पर कुछ काली
घटाओं के पहरे
और होंठ पर चमकता
इक काला तिल
खुदा ने जमीं पे
ये फूल क्या लाजबाव खिलाया है।
फ़िर नौबत मुलाकात की
आती भी कैसे
खाबों में ही उस शख़्स को रब नें
वे-हिसाब मिलाया है।
सिलसिला बातों का जारी है
कुछ इस तरह
एहसास उनकी ख़ामोश आँख़ों का
मैंने अपने लफ़्ज़ों में पाया है।
@ThePoetryHouse