तेरा इंतजार!

हा मैं तेरा , घड़ियों इंतजार करता हूँ…….
है खबर, क्या तुझे , मैं चुपके चुपके तेरा दीदार करता हूँ….
कैसे कहूँ हाँ कैसे कहूँ तेरी उस छोटी सी मुस्कान पर मरता हूँ..
हाँ मैं तेरा ,घड़ियों इंतजार करता हूँ..
जब भी तुझे घूरे कोई मुझसे पूछो शोलानुमा जलता हूँ…..
घनी अँधेरी रातों में घँटों उस ओझल सी चांदनी में बस तेरा ही दीदार करता हूँ…..
अब तुम ही कहो क्या मैं तुमसे प्यार करता हूँ…
कि आज बोल ही दूँगा मैं बस रात गुजरने का इंतजार करता हूँ..
अब तुम ही कहो क्या मैं तुमसे प्यार करता हूँ……
है खबर क्या तुझे ,मैं चुपके चुपके तेरा ही तो दीदार करता हूँ….

@विकासडायरी

Leave a comment