तुम मिले ख़्वाब मिला!

तुम मिले
ख़्वाब मिला
दिल मिले
जबाव मिला
फिर क्या था
हर लम्हा
लाजबाब मिला
तुम मिले
ख़्वाब मिला
दिल मिले
जबाव मिला,
रिस्ते भी मिले
फ़रिश्ते भी मिले
तुम जैसा न कोई
जनाब मिला,
ऐ-खुदा
अब तू ही बता
इंसाँ मिला या
तेरा कोई
खिताब मिला।
तुम मिले
ख़्वाब मिला
दिल मिले
जबाव मिला।

@विकासडायरी

Leave a comment